Deoghar : बढ़ती ठंड को देखते हुए देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण लगातार किया जा रहा है. गरीबों को ठंड से बचाव व राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम क्षेत्र, नगर पंचायत समेत विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को भी कंबल का वितरण किया गया. मुलायम कंबल पाकर पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.
मुलायम कंबल पाने के लिए जरूरतमंदों के बीच उत्साह देखा जा रहा है. डीसी ने नगर निगम व नगर पंचायत के अधिकारियों और सभी बीडीओ को कंबल वितरण में पारदर्शिती बरतने का निर्देश दिया है, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को राहत पहुंचाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment