Deoghar : देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को मामूली बात पर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के पत्थर चपटी गांव की है. सड़क के पानी की निकासी को लेकर हुई मारपीट में गांव के मोहम्मद मियां (65 वर्ष) मौत हो गयी. गांव के तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
मृतक के पुत्र नौशाद अंसारी ने बताया कि सड़क का पानी निकालने को लेकर पिछले तीन दिनों से गांव के ही शमसुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी व बहरूदीन अंसारी से विवाद चल रहा था. बुधवार को उसके पिता मोहम्मद मियां घर से कुछ ही दूरी पर खड़े थे. शमसुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी व बहरूदीन अंसारी ने उन्हें अकेला पाकर पकड़ लिया और लात-मुक्का से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
नौशाद ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही वह और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पिता जमीन पर गिरे हुए हैं. आनन-फानन में उन्हें घर लाकर पानी पिलाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर मोहनपुर थाना पुलिस पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment