Search

देवघर: भूमि अधिग्रहण मुआवजा भुगतान में तेजी, मधुपुर बाईपास रेल परियोजना से जुड़ा मामला

Deoghar: मधुपुर बाईपास रेल लाइन परियोजना और देवघर बाईपास रिंग रोड से जुड़ी भूमि अधिग्रहण समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कैंप के तीसरे दिन बुधवार को मधुपुर बाईपास रेल परियोजना से संबंधित मौजा नावाडीह और पथरिया की भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत भवन सुग्गापहाड़ी-2 में भू-अर्जन कैंप लगाया गया. 


कैंप सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ. जहां रैयतों को मुआवजा राशि भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराया गया. इस दौरान भूमि अधिग्रहण से जुड़े विवादों को निपटाने के लिए रैयतों के साथ बैठक की गई. जिसमें आपत्ति सूची के आधार पर वंशावली तैयार की गई और आपसी विवादों को सुलझाने का प्रयास किया गया, ताकि अंतिम रूप से भू-अर्जन विभाग द्वारा रैयतों के खातों में मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके. प्रशासन की ओर से बताया गया कि 12 जनवरी से पंचायतवार विशेष कैंप का आयोजन लगातार किया जा रहा है, जिससे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जा सके. कैंप में संबंधित अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp