Dhanbad : धनबाद जिले की कुमारधुबी कोलियरी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के विरोध में बुधवार को चिरकुंडा थाना परिसर में जमकर हंगामा हुआ. कुमारधुबी कोलियरी के प्रबंधक सुशील कुमार दास ने थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार व धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. कोलियरी प्रबंधक सुशील कुमार दास का कहना है कि बीते एक महीने में कोलियरी में चार बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों की बाइक की चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात भी कोलियरी परिसर में चोरों के घुसने की सूचना मिलने पर तुरंत फोन कर चिरकुंडा थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई थी. इसी मामले को लेकर यूनियन नेता रामजी यादव व मजदूरों के साथ वह बुधवार की सुबह चिरकुंडा थाना पहुंचे थे. थाना परिसर में अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने पर थाना प्रभारी ने आपत्ति जताई और नाजायज भीड़ एकत्र करने की बात कहते हुए धक्का-मुक्की करने लगे.
वहीं, इस पूरे मामले में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि थाना परिसर में हंगामे की सूचना उन्हें मिली है. जांच के दौरान यह सामने आया कि ईस्ट कुमारधुबी स्थित ईसीएल कोलियरी में केबल चोरी की घटना हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त चोरी की सूचना समय पर थाना को नहीं दी गई थी. बाद में कंपनी के कर्मचारी थाना पहुंचे और लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दहशत में होने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उन्हें लिखित आवेदन देने को कहा है. जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपों की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment