Giridih : जिले के देवरी प्रखंड के जलखरियोडीह गांव में एक महिला के काठ के बक्से से अजगर का बच्चा निकला है. 15 किलो वाले अजगर सांप के निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया. वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला चकाई से ऑटो से जलखरियोडीह लौट रही थी. वहीं से एक व्यक्ति भी कपड़े से लिपटा बक्सा लेकर ऑटो में चढ़ा और बटपार के पास उतर गया. ऑटो चालक ने महिला के सामान के साथ बक्सा भी उतार दिया.
जब महिला घर पहुंची और बक्सा खोली तो उसके अंदर से अजगर सांप का बच्चा निकला. 15 किलो का अजगर सांप देख महिला के होश उड़ गए. डर से उसने बक्सा बंद किया और गांव के तालाब के पास फेंक दिया. इस दौरान सांप निकल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने अजगर को दोबारा बक्से में बंद किया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
देवरी वनपाल नीरज पांडेय ने बताया कि जलखरियोडीह से अजगर का बच्चा , जो करीब 15 किलोग्राम का है, रेस्क्यू किया गया. इसे जंगल में छोड़ दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि बक्से में खजाना होने की चर्चा थी, लेकिन जब उसे खोला तो उसमें अजगर निकला.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment