Deoghar : देवघर के सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी सेवानिवृत्त हो गए. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को उनके सम्मान में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई. समारोह में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, कर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
वक्ताओं ने डॉ. चौधरी के सेवा काल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व कर्मचारियों के मार्गदर्शन में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.
इस मौके पर डॉ. जुगल किशोर चौधरी ने सभी सहयोगियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के साथ बिताया समय उनके जीवन का अमूल्य अनुभव रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि स्वास्थ्य विभाग भविष्य में भी जनसेवा के लक्ष्य को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाता रहेगा. अंत में डॉ. चौधरी को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment