Search

खेल उत्कृष्टता को नई गति: झारखंड में उत्कृष्टता केंद्रों के लिए 53 पदों पर भर्ती

Ranchi : राज्य में खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर और वैज्ञानिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में झारखंड सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों के संचालन और सुदृढ़ीकरण के लिए 53 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. यह पहल कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में की जा रही है.

 

सरकार का उद्देश्य राज्य के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है. उत्कृष्टता केंद्रों में आधुनिक प्रशिक्षण, पेशेवर कोचिंग और समग्र सहयोग प्रणाली विकसित की जा रही है, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

 

भर्ती प्रक्रिया के तहत खेल प्रशिक्षण और सहयोग से जुड़े विभिन्न तकनीकी व सहायक पदों को शामिल किया गया है. इनमें हेड कोच के 8 पद, कोच के 9 पद, सहायक कोच के 5 पद, फिजियोथेरेपिस्ट के 7 पद, न्यूट्रिशनिस्ट के 4 पद, मसाजर के 9 पद तथा वार्डन के 11 पद शामिल हैं. इन पदों की योजना इस प्रकार की गई है कि प्रत्येक उत्कृष्टता केंद्र में योग्य और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हो सके.

 

सरकार का मानना है कि इन नियुक्तियों से खिलाड़ियों के विकास, चोट की रोकथाम, रिकवरी, पोषण प्रबंधन और अनुशासित आवासीय देखरेख के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा. इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार आएगा और खिलाड़ियों को समग्र सहायता मिलेगी.

 

पिछले कुछ वर्षों में झारखंड सरकार ने खेल अवसंरचना के विकास, प्रतिभा पहचान और खिलाड़ी कल्याण के क्षेत्र में लगातार निवेश किया है. राज्य भर में उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना और उन्हें सुदृढ़ करने की यह पहल झारखंड को देश के अग्रणी खेल केंद्रों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है.

 

यह भर्ती न केवल उत्कृष्टता केंद्रों की संचालन क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि खेल से जुड़े पेशेवरों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी. सरकार का लक्ष्य युवाओं को सशक्त बनाना और खेल आधारित विकास को बढ़ावा देना है.

 

झारखंड सरकार ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी. खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं को निरंतर सहयोग देकर राज्य को राष्ट्रीय और वैश्विक खेल मंच पर नई पहचान दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp