Search

देवघरः फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह में एफसीआई मोड़ के पास स्थित फर्नीचर गोदाम में मंगलवार को अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैली और देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया. फर्नीचर गोदाम से उठतीं आग की लपटें व धुआं दूर से ही देखाई दे रहा था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. आनन-फानन में अग्निशमन टीम 6 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, गोदाम में रखा पूरा फर्नीचर जलकर राख हो गया था.


 कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मालिक नीतीश तिवारी ने बताया कि इस अग्निकांड में उन्हें करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp