Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-5 की बांसजोड़ा कोलियरी स्थित बिजली घर (सीएचपी ट्रांसफार्मर) में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई. घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते ट्रांसफार्मर घर से लपटें और धुआं उठने लगा. वहां कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही बीसीसीएल के कई अधिकारी दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान सीएचपी का काम पूरी तरह बाधित रहा और उत्पादन प्रभावित हुआ.
इस घटना को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री मानस कुमार चटर्जी ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा है. यदि समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए जाते, तो आगजनी की नौबत नहीं आती. उन्होंने उच्च स्तरीय जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.
वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं से न केवल उत्पादन बाधित होता है, बल्कि जान-माल को भी गंभीर खतरा बना रहता है.फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. लेकिन इस घटना ने बीसीसीएल की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment