Deoghar : प्रकृति पर्व कर्मा को लेकर चारों तरफ धूम है. साथ ही साथ आपको बता दें कि झारखंड के कई जगहों पर सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में देवघर जिले के साथ प्रखंड में भी भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है.
वहीं, इस मौके पर झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह अपने को इस खास मौके पर नहीं रोक पाए और वह खुद भी इस कार्यक्रम में डांस करते नजर आए. वहीं, मौके पर मांदर की थाप पर भी वह जमकर थिरकते नजर आए.
आपको बता दें कि इस दौरान आदिवासी बहुल समिति अन्य सभी गांव में उसे सभी माहौल देखने को मिला. कर्म पूजा से 7 दिन पहले गांव की किशोरिया युवतियां महिलाएं सुबह नदी या तालाब में जाकर स्नान करती है. और बांस की नई टोकरी और पूजा का सामान साथ लेकर जाती है वहां से बालू उठाकर उसमें गेहूं मकई जौ चना और धान मूंग समेत सात प्रकार की बीज बोए जाते हैं जिसे जावा उठाना कहा जाता है.
उसके बाद आपको बता दें कि सात दिनों तक सुबह दोपहर शाम जावा डाली की पूजा-अर्चना कर उसके चारों तरफ नृत्य करते हुए महिलाएं अपने हाथों को कड़ी की तरह जोड़कर गीत और नृत्य करती हैं.
वहीं, सुबह नदी या तालाब में जावा डाली समेत अन्य सभी पूजन सामग्रियों को जल में बहा दिया जाता है. करमा पर्व भादो शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को मनाया जाता है. इस मौके पर भारी संख्या में आदिवासी समुदाय की महिलाएं अपने हाथों को कड़ी के आकार में जोड़कर नृत्य करती नजर आई.
Leave a Comment