Search

देवघरः संथाल के दो बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द होने से छात्रों का भविष्य अधर में

उग्र छात्रों ने एसकेएमयू के कुलपति का पुतला फूंका 

Deoghar : संथाल परगणा के दो महाविद्यालयों में बीएड  की मान्यता रद्द होने से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. इनमें देवघर का सत्संग महाविद्यालय और पाकुड़ बीएड कॉलेज शामिल है. इसके विरोध में शुक्रवार को देवघर शहर के वीआईपी चौक पर छात्र नेता वरुण शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने एसकेएमयू के कुलपति विमल सिंह का पुतला दहन किया. इस मौके पर छात्र नेता शुभम राज ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की पूर्वी क्षेत्रीय समिति ने पत्र जारी कर साहिबगंज कॉलेज और गोड्डा कॉलेज की बीएड मान्यता रद्द करने के बाद अब एएस  महाविद्यालय और पाकुड़ महाविद्यालय की मान्यता भी रद्द कर दी है.

छात्रों ने कहा कि एसकेएमयू के चार बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने राज्य सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. मौके पर कृष्ण देव चौधरी, सूरज चौधरी, प्रीतम राय, अभिजीत सिंह, अभिषेक सिंह, भास्कर मोहित, चौधरी चंदन, संदीप चौधरी, मुकेश यादव, सतीश सारंग, अमन कुमार, सूरज कुमार, विनय कुमार, प्रगति कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp