Search

देवघर : सांसद निशिकांत ने तीन प्रतिष्ठानों का किया शुभारंभ

Deoghar : देवघर में एक साथ तीन महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के कास्टेयर्स टाउन स्थित एसएसएम जलान रोड, सरोवर पोर्टिको के समीप एसर मॉल (रुद्रा इन्फोटेक) का शुभारंभ किया गया.

 

इसके बाद कुंडा–देवसंग बायपास रोड, खोरादह, देवघर में रुद्रा लक्ष्य फ्यूल्स (इंडियन ऑयल) तथा न्यू कलेक्ट्रेट के समीप, पोद्दार चौक, चरकीपहाड़ी, कुंडा, देवघर में प्रिया कीर्ति फ्यूल्स (एचपी पेट्रोलियम) का उद्घाटन किया गया. तीनों प्रतिष्ठानों का उद्घाटन गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे द्वारा किया गया.

 

आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन देवघर के व्यापारिक और औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय लोगों को आधुनिक सुविधाएं और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

 

इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति की संभावना है. कार्यक्रम को लेकर आयोजकों में उत्साह का माहौल है और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह आयोजन देवघर के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला माना गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp