फसल को हुई क्षति का जायजा लेने मंत्री पहुंचीं रामपुर गांव
Deoghar : झारखंड में चक्रवाती तूफान से हुई भारी वर्षा से धान की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है. राज्य की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शनिवार को देवघर जिले के सारवां प्रखंड के रामपुर गांव पहुंचीं. मंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और खेतों में जाकर फसल को हुई क्षति का मुआयना किया. मंत्री ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है, जिस पर किसानों या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. राज्य की गठबंधन सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और उन्हें राहत व फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि टास्क फोर्स गठित कर फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट 3 से 4 दिनों में तैयार कर समर्पित करें. मंत्री ने बताया कि राज्य में लगभग 13 लाख किसानों का बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत निबंधन हुआ है. जो किसान फसल बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, उनके नुकसान का आकलन बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा. वहीं जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है, उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के तहत प्रति एकड़ 3000 रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके लिए किसान अपने अंचल कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं या टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर फसल नुकसान की जानकारी साझा कर सकते हैं. इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment