Search

देवघर :  पीएचसी कुशमिल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Deoghar :  देवघर के पीएचसी कुशमिल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 165 मरीजों की जांच की गई. इनमें से अधिकांश महिलाएं थी.यह कार्यक्रम 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है . 

 

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं के बीच एनीमिया, डायबिटीज शुगर, हाईपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) और  मोटापा जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि समय रहते इन रोगों का इलाज किया जा सके. इस स्वास्थ्य शिविर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का भी टीकाकरण किया गया. साथ ही, डॉक्टरों की निगरानी में उनका विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.यह अभियान 17 सितंबर 2025 को शुरू किया गया था. तब से शहर के सभी अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शिविर के माध्यम से रोगियों की जांच एवं इलाज किया जा रहा है .

 

यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा जिसमें सभी तरह के रोगों की पहचान जैसे टीबी, कैंसर, मलेरिया फाइलेरिया, मोटापा, उच्च रक्तचाप, शुगर एवं एनीमिया की पहचान किया जा रहा हैं सभी स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ शिविर के माध्यम से भी लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जा रहा हैं. साथ ही केंद्र में वृद्धजनों को वेलनेस क्रियाकलाप से लाभान्वित कराया जा रहा हैं.सभी व्यक्ति का अपना आभा कार्ड हो इसके लिए सभी का आभा कार्ड भी बनाया जा रहा हैं 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp