Lagatar desk : अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है. कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वीकेंड पर फिल्म ने दमदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
तीन दिन में कमाए ₹53.50 करोड़
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को ₹12.5 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखा गया और इसने ₹20 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को फिल्म ने लगभग ₹21 करोड़ की कमाई की.सिर्फ तीन दिनों में फिल्म ने 53.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.
टोटल वीकेंड कलेक्शन: ₹53.50 करोड़
फिल्म की शानदार ओपनिंग और लगातार बढ़ती कमाई इस बात का सबूत है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. अक्षय कुमार का वकील वाला अंदाज़ एक बार फिर लोगों को खूब भा रहा है.
फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस ने जीता दिल
'जॉली एलएलबी 3' की कहानी कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का एक बेहतरीन मिश्रण है. इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी, दोनों ही वकीलों की भूमिका में हैं, और उनकी आपसी नोकझोंक दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रही है.वहीं, सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के किरदार में जान डालते नजर आए हैं. उनका हल्का-फुल्का रोमांटिक अंदाज़ भी दर्शकों को खासा पसंद आया है.
दर्शकों का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी 'जॉली एलएलबी 3' की खूब चर्चा हो रही है. फैंस को लंबे समय से इस सीक्वल का इंतजार था, और अब जब फिल्म आई है, तो यह उम्मीदों पर खरी उतरती नजर आ रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment