Search

देवघरः विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Deoghar : विश्व एड्स दिवस पर देवघर सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने की. सिविल सर्जन ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स एक लाइलाज नहीं, बल्कि नियंत्रित की जा सकने वाली बीमारी है. यदि समय पर जांच व उपचार कराया जाए तो मरीज ठीक हो सकता है. जागरूकता ही बचाव है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव न करें. समाज में सकारात्मक वातावरण बनाएं.


डालसा सचिव संदीप निशि बाड़ा ने कहा कि एचआईवी एड्स पीड़ित मरीजों को विधिक सहायता नि:शुल्क दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई कि समीप के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर एचआईवी की जांच अवश्य करवाएं. इस मौके पर लोगों की एचआईवी जांच की गई. निःशुल्क कंडोम का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में आम लोग उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp