Deoghar : हल्दिया से देवघर होते हुए बरौनी गई तेल पाइपलाइन से क्रूड ऑयल की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चोरों का गिरोह जसीडीह बाजार स्थित होटल मयंक में बैठकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था. देवघर एसपी सौरभ को इसकी गुप्त सूचना मिली एसपी ने टीम का गठन कर तुरंत छापेमारी करने का निर्देश दिया. जसीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में क्रूड ऑयल की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अहमदाबाद का रहने वाला समीर पांडेय, उत्तर प्रदेश के गोंडा का पीर अली खान, यूपी के ही इटावा का आदेश कुमार, यूपी के हमीरपुर का रोहित अनुरागी व पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीनगर का मुकुंद बेरा शामिल है.
यह जानकारी सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि ये सभी हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन जो देवघर जिले से गुजरती है उससे क्रूड ऑयल की चोरी करते थे. ये पहले उन स्थानों की वीडियोग्राफी करते थे, फिर होटल में आकर चोरी का प्लान बनाते थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर केंदुआ गांव स्थित जंगल में छिपाए गए चोरी के उपकरण बरामद किये गये. चोर इसी उपकरण के जरिये पाइपलाइन को काटकर क्रूड ऑयल की चोरी करने की योजना बना रहे थे. उनके पास से मोबाइल फोन, प्लास्टिक का सेक्शन पाइप,रिंच, कुदाल, लोहे का स्टेक, सिकड़, छेनी और टी सहित अन्य उपकरण बरामद किये गए हैं. सभी को जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment