Deoghar : देवघर जिला झामुमो की ओर से दिगवंत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई. समारोह में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि रामदास सोरेन एक आंदोलनकारी, जुझारू नेता व कोल्हान प्रमंडल में झामुमो का स्तंभ थे. दिगवंत दिशोंम गुरु के साथ कदम से कदम मिलाकर झारखंड आंदोलन को उन्होंने मजबूत किया था. उनका असमय जाना अत्यंत ही दुखद है. रामदास सोरेन आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, पर उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी.
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व प्रवक्ता सुरेश साह, केंद्रीय समिति सदस्य नंदकिशोर दास, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, संजीव मृत्युंजय रावत, प्रमोद दास, महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलम देवी, रजनी सिन्हा, शीला दास, मंजू दास, रोशन सिंह, विपिन यादव, प्रखंड अध्यक्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment