Search

IIT (ISM) धनबाद के पूर्व छात्र शुभांकर प्रत्यूष पाठक हुए नॉर्दर्न कमांड कमेंडेशन से सम्मानित

Dhanbad:  आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में उरी (जम्मू-कश्मीर) में SDM पद पर कार्यरत शुभांकर प्रत्यूष पाठक को उनकी उत्कृष्ट एवं प्रेरक सेवा के लिए GOC-in-C Northern Command Commendation Card से सम्मानित किया गया है. 

 

इस मौके पर उन्हें नॉर्दर्न आर्मी कमांडर ने कमेंडेशन मेडल भी प्रदान किया. शुभांकर ने 2020 में आईआईटी धनबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था. इसके बाद (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा 2021 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 11 हासिल किया था.बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के एक छोटे से गांव में जन्मे शुभांकर को उनके पिता और IAS अधिकारी राजेश पाठक से समाज सेवा की प्रेरणा मिली. B.Tech के बाद उन्होंने कुछ समय तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. लेकिन फरवरी 2021 में नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की.

 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विषय की गहरी समझ, अनुशासित तैयारी और साक्षात्कार में आत्मविश्वास को दिया. गणित को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनकर उन्होंने अपनी रणनीति के अनुसार तैयारी की.आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने हमेशा ऐसे छात्रों को तैयार किया है, जो न केवल इंजीनियरिंग और शोध में बल्कि प्रशासनिक सेवाओं में भी उत्कृष्टता का परिचय देते हैं. शुभांकर प्रत्यूष पाठक की उपलब्धि आज संस्थान और देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp