Palamu : मोस्ट वांटेड अपराधी गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने रविवार की रात पलामू पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि कई बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला और कुख्यात अपराधी गिरोह का सरगना डब्लू सिंह ने रविवार की रात करीब 10:30 बजे मेदिनीनगर टाउन थाना में आत्मसमर्पण किया.
डब्लू सिंह पर कई थानों में दर्ज हैं मामले
एसपी ने बताया कि डब्लू सिंह पर तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी समेत कई अन्य अपराध शामिल हैं. झारखंड पुलिस ने साल 2023 में उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था डब्लू सिंह
बताते चलें कि साल 2016 में व्यवहार न्यायालय ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जमानत पर बाहर निकलने के बाद से वह फरार चल रहा था. डब्लू सिंह मूल रूप से लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के फुलांग गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह मेदिनीनगर शहर के कचरवा डैम के समीप रहता है.
मुख्य धारा में वापस लौटना चाहता हूं : डब्लू सिंह
पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण के बाद डब्लू सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार और पुलिस की नीतियों से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. उसने बताया कि वह अब अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहता है.
डब्लू सिंह ने खुद पर लगे आरोपों के जवाब में कहा कि उससे कई गलतियां हुई है. लेकिन अब सबक लेते हुए वह न्यायालय पर भरोसा रखकर आगे अपराधिक गतिविधियों से दूर रहेगा. उसने अपराध की दुनिया में सम्मिलित लोगों से अपराध छोड़कर वापस लौटने का भी संदेश दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.
गैंगस्टर कुणाल की हत्या का आरोप भी डब्लू सिंह गिरोह पर
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, डब्लू सिंह करीब दो दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके गिरोह में 38 से अधिक अपराधी सक्रिय हैं. डब्लू सिंह के गिरोह की सक्रियता पलामू, लातेहार, गढ़वा और रांची जिले में है.
कुख्यात गैंगस्टर कुणाल सिंह की हत्या (3 जून 2020) का आरोप भी डब्लू सिंह के गिरोह पर लगा था, जिसके बाद से पुलिस लगातार डब्लू सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया. इसी बीच रविवार की रात वह उत्तर प्रदेश से पलामू आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment