Deoghar : मनरेगा का नाम बदलकर जीबी जी राम जी किए जाने के विरोध में देवघर में झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार धरना दिया. समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठे झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार से जीबी जी राम जी बिल को रद्द कर फिर से मनरेगा करने की मांग की. जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना देश को बताए व बिना पूर्व चर्चा के गुपचुप तरीके से बिल को पास करवा लिया. मनरेगा का नाम बदलकर जीबी जी राम जी करने के पीछे केंद्र सरकार की मंशा महात्मा गांधी के नाम को हटाने की है. धरना में बड़ी संख्या में झामुमो के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment