Search

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य समापन, युवाओं ने दिखाया हुनर

Ranchi : राष्ट्रीय युवा महोत्सव (2025-26) के अंतर्गत आज आड्रे हाउस में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन एवं समापन किया गया. इस महोत्सव में राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों से चयनित विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपनी कला, क्षमता एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार गौरव (अध्यक्ष, झारखंड राज्य युवा आयोग) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखर जमुआर (निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड) उपस्थित रहे. अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं की रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत की सराहना की.

 

प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—

सामूहिक लोकगीत

प्रथम – उर्मिला कुमारी

द्वितीय – नमन कुमार

तृतीय – सिमरन चौहान

 

भाषण

प्रथम – आर्यन बादल

द्वितीय – रश्मी भारती

तृतीय – स्वाति राज

 

कविता लेखन

प्रथम – लालमोती देवगन

द्वितीय – रोहित कुमार रौशन

तृतीय – इंदु कुमारी

 

सामूहिक लोकनृत्य

प्रथम – दक्षिणी छोटानागपुर नृत्य दल (अ)

द्वितीय – दक्षिणी छोटानागपुर नृत्य दल (ब)

तृतीय – कोल्हान नृत्य दल

 

चित्रकला

प्रथम – नायाब फरीद

द्वितीय – वैभव

तृतीय – रोशनी साहा

 

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. कमल बोस द्वारा किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में राजेश कुमार (अवर सचिव, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड), ब्रजेश कुमार (NSS समन्वयक, झारखंड), ललिता कुमारी (राज्य निदेशक, MY भारत), पद्म श्री मुकुंद नायक, पद्म श्री मधु मंसूरी हसमुख, जिला खेल समन्वयक आशीष बनर्जी, मुकेश एवं सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

समापन अवसर पर शेखर जमुआर ने आगामी राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव (10 से 12 जनवरी 2026) के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp