Search

देवघरः नंदन पहाड़ पर पतंग उत्सव, सड़क सुरक्षा नियमों की दी गई जानकारी

Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के 14वें दिन बुधवार को नंदन पहाड़ पर पतंग उत्सव सह सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक करना था. इस दौरान युवा खिलाड़ियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार वहिया चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की अपील की.


उन्होंने खतरनाक ढंग से तेज गति से वाहन चलाने का नुकसान, अनफेयर ड्राइविंग के खतरे, इंडिकेटर का सही प्रयोग, गलत दिशा में ड्राइविंग करने के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया. कहा कि नियमों के पालन से सड़क दुर्घटना का खतरा कम रहता है. इसके बाद  खिलाडियों ने सड़क सुरक्षा संबंधी टी-शर्ट व टोपी पहन कर सड़क सुरक्षा पतंग उत्सव मनाया. कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक सुभाष तिग्गा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार राय, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक प्रविंद कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp