Deoghar : देवघर जिले में चोर अब सरकारी स्कूल व आंगनबड़ी केंद्र को निशाना को बना रहे हैं. ताजा मामला मधुपुर प्रखंड के भगवानपुर का है. चोरों ने मंगलवार की रात यहां उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर का ताला तोड़कर कमरों में लगे 4 पंखे व स्टोर रूम में रखे खाना बनाने के सभी बर्तन लेकर फरार हो गए. चोरी गए बर्तन में डेकची, गमला, खंती,वथाली, ग्लास, कड़ाही आदि शामिल हैं. दूसरी घटना में चोरों ने भगवानपुर आंगनवाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद केंद्र में रखे सभी सामान को बिखेर दिया और वहां से निकल गए. बताया गया कि आंगनबड़ी केंद्र में चोरों को उनके जरूरत का सामान नहीं मिला और वे यहां से कुछ लिए बिना ही चले गए.
बुधवार की सुबह जब प्रभारी प्रधनाध्यापक स्कूल पहुंचे, तो घटना की जानकारी हुई. सभी रूम व किचन का ताला टूटा हुआ था और पंखे व बर्तन आदि गायब थे. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी को भी बुधवार को केंद्र पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई. स्कूल ल आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभारी ने मधुपुर थाना में अलग-अलग आवेदन देकर पुलिस से मामले की जांच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि पुलिस चोरों को कब ढूंढती है और स्कूल प्रबंधन बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की क्या वैकल्पिक व्यवस्था करता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment