Search

देवघरः श्रावणी मेले में साफ-सफाई, पानी-बिजली की समुचित व्यवस्था करें- डीसी

Deoghar : देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि मेला क्षेत्र में की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला शुरू होने से पहले सारी तैयारी पूरी हो जानी चाहिए. कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षित बिजली, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई व स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

उन्होंने कहा कि हर व्यवस्था को और बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि देवघर आने वाले श्रद्धालु यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाएं. बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp