Deoghar : देवघर में जहरीला सांप काटने से एक व्यक्ति की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृतक की पहचान गणेश मंडल (55 वर्ष) के रूप में हुई. वह दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जाबीजोर गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार, गणेश मंडल रविवार की शाम गाय को चारा देने के लिए बिचाली निकाल रहा था. इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. परिजनों ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए दुमका जिले के सरैयाहाट सीएचसी ले जाया गया.
वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के ग्राम में उसकी मौत हो गई. सोमवार को जानकारी मिलते ही बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment