Deoghar : नगर आयुक्त के निर्देश पर देवघर नगर निगम की टीम द्वारा आज शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता को बढ़ावा देना तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह समाप्त करना था.
अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने बाजार समिति एवं प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया. जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई.
मां ट्रेडर्स, बाजार समिति से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के आरोप में 50,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, मां कलिका स्टोर से 85 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया तथा संबंधित प्रतिष्ठान पर 10,700 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
इसके अतिरिक्त प्रकाश रोप, गणेश मार्केट से प्रतिबंधित डिस्पोजेबल ग्लास जब्त किए गए और 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसी क्रम में R.B. ट्रेडर्स से भी नियम उल्लंघन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लिया गया. जब्त की गई सभी सामग्रियों को नियमानुसार नष्ट करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
यह पूरा अभियान नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास के नेतृत्व में संचालित किया गया. टीम में सैनिटरी सह फूड निरीक्षक प्रेम राज, सैनिटरी सुपरवाइजर पिंटू कुमार राय, SBM शाखा सहायक मनोज कुमार गुप्ता, चंद्र किशोर झा, रंजीत मारिक सहित नगर निगम की अन्य टीम के सदस्य उपस्थित थे.
नगर निगम ने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें और पर्यावरण हितैषी विकल्पों को अपनाएं. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में ऐसे निरीक्षण अभियान और अधिक सख्ती से चलाए जाएंगे, ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment