Search

पलामू: स्कूल वाहनों की मनमानी, बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन लापरवाह

दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहा परिवहन विभाग

Rewti Raman 

Medininagar : पलामू जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था गंभीर खतरे में है. अवैध रूप से संचालित स्कूल वाहन और अनुभवहीन चालकों पर रोक लगाने में परिवहन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. पूरे वर्ष निजी वाहनों की जांच होती रही, लेकिन स्कूल वाहनों पर सख्ती लगभग नदारद रही.


परिवहन विभाग द्वारा जांच के नाम पर केवल कुछ चुनिंदा स्कूलों को नोटिस भेजे गए. लेकिन उन पर की गई कार्रवाई की स्पष्ट जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. विभाग द्वारा कई स्कूल बसों को अनफिट गाड़ी का संचालन तथा ड्राइवर का लाइसेंस नहीं होने के कारण फाइन वसूला गया. हालांकि, इसका ठोस असर नहीं होने से विभागीय कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं.

कागजों में सख्ती, जमीनी हकीकत कुछ और

कुछ महीने पहले परिवहन विभाग ने स्कूल वाहनों पर नकेल कसने के लिए स्कूल संचालकों के साथ बैठक करने की घोषणा की थी. इस बैठक में नियमों के अनुपालन और सुरक्षा मानकों पर चर्चा होनी थी. हालांकि,  बता आगे नहीं बढ़ सकी और ठंडे बस्ते में चली गई.

ग्रामीण इलाकों में हालात ज्यादा चिंताजनक

शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और गंभीर है. यहां बिना पंजीकरण के जीप और ऑटो से बच्चों को ढोया जा रहा है. न तो वाहनों की फिटनेस जांच हो रही है और न ही चालकों की योग्यता की पड़ताल. विभाग ने ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष योजना और बड़ी कार्रवाई की बात जरूर कही थी, लेकिन अब तक इसका असर नजर नहीं आया है.

हादसों की कड़ी, फिर भी नहीं जागा प्रशासन

स्कूल वाहनों की लापरवाही के कारण जिले में लगातार हादसे हो रहे हैं. वर्ष की शुरुआत में मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर स्कूल ऑटो और पिकअप की टक्कर में 11 बच्चे घायल हुए थे. इसके बाद पड़वा प्रखंड, हुसैनाबाद और शहर के अन्य इलाकों में स्कूल वाहनों से हुई टक्कर में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं. पिछले सोमवार को हुसैनाबाद में निजी स्कूल वाहन के धक्के से एक युवक की मौत ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विभाग का दावा, कार्रवाई का भरोसा


हालांकि, परिवहन विभाग का दावा है कि समय-समय पर वाहन जांच अभियान चलाया जाता है. जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, जांच के दौरान शहर के कई स्कूल वाहनों को पकड़ा गया है और उनसे जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित स्कूल के वाहन पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp