Ranchi : रांची नगर निगम शहर के विकास को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में सक्रिय हो गया है. निगम के प्रशासक सुशांत गौरव के नेतृत्व में खाली जमीन, अनुपयोगी भूमि और पुराने ढांचों के पुनर्विकास के साथ नई योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है.
24 दिसंबर 2025 को प्रशासक की अध्यक्षता में निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक हुई. बैठक में चल रही और प्रस्तावित विकास योजनाओं की प्रस्तुति के जरिए समीक्षा की गई और उन्हें जल्दी पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए.
अलग-अलग टीमों का गठन
बैठक में हर बड़ी योजना के लिए अलग-अलग अधिकारियों की टीम बनाई गई. इन टीमों को योजना तैयार करने, पत्राचार, नियमित स्थल निरीक्षण और जरूरी फैसले लेने की जिम्मेदारी दी गई है.
इन इलाकों पर रहेगा खास फोकस
निगम ने एदलहातू, बहु बाजार, कर्बला चौक, नागा बाबा चौक, आईटीआई बस स्टैंड, तुपुदाना वार्ड कार्यालय समेत अन्य निगम की जमीनों पर प्रस्तावित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द शुरू करने पर जोर दिया.
बैठक के मुख्य निर्देश
अतिक्रमण के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई होगी.
सभी अधिकारी नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करेंगे.
निगम की सभी शाखाएं आपसी तालमेल से काम करेंगी, ताकि काम में कोई रुकावट न आए.
बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू सहित सभी सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
निगम ने साफ किया है कि शहरवासियों की सुविधा, सौंदर्यीकरण और व्यवस्थित विकास को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाओं को जल्द जमीन पर उतारा जाएगा, ताकि रांची को एक आधुनिक और बेहतर शहर बनाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment