Deoghar : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार सफलता पर देवघर में जश्न का माहौल है. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद शाह ने चुनाव परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर अपने जनादेश से यह सिद्ध कर दिया है कि वह विकास, स्थिरता और समावेशी विकास में अटूट विश्वास रखती है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, उनकी गारंटी और ‘नए बिहार’ के निर्माण की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों पर जनता के भरोसे की जीत है.
ध्रुव प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह सकारात्मक राजनीति और सुशासन के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों ने युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के जीवन में जो सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं, उसी का प्रतिफल है कि जनता ने एनडीए को समर्थन दिया. उन्होंने देवघर आजसू पार्टी की ओर से बिहार की जनता, एनडीए नेतृत्व और मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment