Search

देवघर : श्रावणी मेले में लगभग 53 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

Deoghar : देवघर-श्रावणी मेला अब अपने आखिरी चरण में आहिस्ते-आहिस्ते पहुंच गया है, महज अब मेला के पूर्णाहुति को 72 घंटा बचा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अब चैन की सांस ले रहा है. वहीं आखिरी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिला के उपायुक्त ने अभी तक के मेला का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अधिकारियों और मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन कर पिछले 27 दिनों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.

 

बीते 11 जुलाई से 6  अगस्त तक गर्भगृह सहित सभी अर्घा के माध्यम से 52 लाख 95 हजार 766 कांवरियों ने जलार्पण किया है.

बाबा मंदिर से प्राप्त नगद के रूप में 7 करोड़ 36 लाख 44 हजार 295 रुपए की आमदनी हुई है. वहीं मंदिर से 10 ग्राम की 816 चांदी के सिक्के की बिक्री हुई है.


जबकि परिवहन विभाग से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 2 करोड़ 3 लाख 77 हजार 775 रुपए की आमदनी हुई है. इसी क्रम में राज्य कर के रूप में 953.75 लाख रुपए की प्राप्ति हुई है.

नगर निगम के द्वारा विभिन्न बस पड़ाव तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं से 40 लाख 51 हजार 200 रुपए की आमदनी हुई है.

वहीं विद्धुत विभाग के द्वारा अस्थाई बिद्धुत सम्बंध से 58 लाख 35 हजार 900 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा भी लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल की जा रही है और फाइन भी काटा गया है.

वहीं मौके पर पुलिस विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में की गई पुलिसिंग व्यवस्था की पूरी पूरी जानकारी दी गयी.
एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, झारखंड जगुआर, स्वान दस्ता, अश्रु गेस दस्ता, रेप और रैफ दस्ता आदि शामिल है और सभी विधिव्यवस्था के संचालन में पूरे मेला क्षेत्र में महती भूमिका निभा रहें हैं.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ रवि कुमार, एसपी अजित पीटर डूंग डूंग, डीपीआरओ राहुल कुमार सहित सम्बंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp