Ramgarh : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर सुवर्णवणिक समाज, चितरपुर शाखा द्वारा कांवर यात्रा के अवसर पर रजरप्पा मोड़ और काली मंदिर के समीप सेवा स्टॉल एवं बधाई संदेश से जुड़े बैनर लगाये गये थे. इन बैनरों में भगवान भोलेनाथ, रजरप्पा मंदिर की तस्वीरें और ‘हर हर महादेव’ व ‘बोल बम’ जैसे धार्मिक जयकारे अंकित थे.
समाज के सदस्यों के अनुसार, दिनांक तीन अगस्त की देर रात लगभग दो बजे के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काली मंदिर के समीप लगे बैनर को फाड़कर फेंक दिया गया. इस घटना से समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित हुआ है.
सुवर्णवणिक समाज के अध्यक्ष गौतम चंद्र पोदार, सचिव अमित पोद्दार एवं कोषाध्यक्ष श्रीकांत पोद्दार ने गुरुवार को रजरप्पा थाना में आवेदन देकर दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस संदर्भ में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आवेदन में मिहिर पोद्दार, प्रकाश दत्ता, संजय पोद्दार, ज्ञान चंद्र पोद्दार, संतोष पाल, शिवम, गोपी पोद्दार, शंकर पोद्दार, दिलीप कुमार साव, असित दत्ता, कमल साव, संतोष पोद्दार, जयंत चंद्र पोद्दार, विकास पोद्दार, गौतम पोद्दार, भरत पोद्दार, अनुज पोद्दार, गणेश पोद्दार, तापस कुमार पोद्दार सहित कई के हस्ताक्षर है.
Leave a Comment