Dhanbad : शहर की लाइफलाइन माने जाने वाले गया पुल पर लगने वाला भीषण जाम अब आम जनजीवन के लिए संकट बन गया है. रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहन भी फंस जाते हैं जिससे मरीजों की जान पर बन आती है. इस गंभीर समस्या को देखते हुए धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को गया पुल का स्थलीय निरीक्षण किया. उनके साथ धनबाद विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म समाधान पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उपायुक्त को बताया गया कि अंडरपास के बगल से नाला और नाली गुजरते हैं. इसका पानी रीसकर अंडरपास में आ जाता है. पानी की सही तरीके से निकासी नहीं होने से अंडरपास की सड़क में गड्ढें बन जाते हैं. गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों की गति धीमी पड़ती है. इस मार्ग पर दिन-रात छोटे, बड़े, भारी सहित सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. अंडरपास में वाहनों की गति धीमी पड़ने से अंडरपास के दोनों और धीरे-धीरे लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है.
उपायुक्त ने मौके पर ही इस समस्या का तत्काल समाधान निकालने के लिए नगर निगम को नाला - नाली की सफाई करने तथा आरसीडी को अंडरपास की सड़क समतल कर आयरन प्लेट बिछाने का निर्देश दिया. साथ ही हाई स्ट्रैंथ के हेक्सागोनल ब्लॉक, जो पानी में भी खराब नहीं हो, की प्रयोगशाला में टेस्टिंग कर, पूरे तैयारी के बाद, लगाने का निर्देश दिया.
इस दौरान उन्होंने श्रमिक चौक के क्षेत्रफल को कम करने, आसपास से अतिक्रमण हटाने, ऑटो के लिए पार्किंग निर्धारित करने, सुचारू पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जब गया पुल अंडरपास का चौड़ीकरण शुरू होगा तब अंडर पास की सड़क की समस्या का चिरकालीन समाधान किया जाएगा.
इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गया पुल के समांतर एक नया अंडरपास बनाने की योजना तैयार की गई है जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा. इसके लिए रेलवे से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगा गया है जैसे ही स्वीकृति मिलती है निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रशासन का लक्ष्य है कि इस अंडरपास का निर्माण कार्य दो वर्षों के भीतर पूरा कर लिया जाए क्योंकि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है.
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वे हाल के दिनों में विधानसभा सत्र के कारण धनबाद से बाहर थे. लौटते ही उन्होंने नगर आयुक्त से चर्चा कर निरीक्षण स्थल पर पहुंचे. उन्होंने आश्वस्त किया कि गया पुल की सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू होगा जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी.
गया पुल पर जाम की समस्या ने न केवल दैनिक यातायात को बाधित किया है बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों पर भी असर डाला है. अब प्रशासन द्वारा की जा रही त्वरित पहल से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद बंधी है.
Leave a Comment