- बिहार चुनाव के नतीजे से कांग्रेस है मूर्छित
Deoghar : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के राजनीति की रिवायद को ही बदल दिया है. कांग्रेस के समय तुष्टिकरण, जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद और वंशवाद की राजनीति जन्मी.
अब देश में रिपोर्ट कार्ड और काम की राजनीति है. वे शनिवार को देवघर में कार्यकर्ताअं को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने बाबाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद देवघर और गुमला में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया.
गुमला के जिला कार्यालय का उद्घाटन ऑनलाइन किया. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव के नतीजे से कांग्रेस मूर्छित है. राजद को कुछ समझ नहीं आ रहा है. एक ऐसी पार्टी जो सिर्फ तीन सीटों में ही जमानत बचा सकी. एक ऐसी पार्टी जिसमें एक डिप्टी सीएम बनने चले थे, एक एमएलए भी नहीं जीत पाए.
अब तुष्टिकरण के आधार पर नहीं होगी राजनीति
नड्डा ने कहा कि देश में अब मजहब और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होगी. भाजपा को छोड़ सारी पार्टियों का बिखरना तय है. भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वैचारिक पार्टी है. इसके अलावा कोई पार्टी विचारनिष्ठ नहीं है. कांग्रेस न सेंटर में है न राइट में न ही लेफ्ट में. वंशवाद की पार्टी में झगड़े हो गए हैं.
लाल चौक पर अनेकों पर बार तिरंगा फहराया, लेकिन विचार नहीं छोड़ा
1952 से 2019 तक चार से पांच पीढ़ियां खप गईं. अनेकों बार लाल चौक पर तिरंगा फहराया. लेकिन विचार नहीं छोड़ा. लक्ष्य के साथ लगे रहे. लेकिन पीएम मोदी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया.
11 जून 1989 में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा गया कि राम मंदिर का रास्ता निकालेंगे. हमने हिम्मत नहीं हारी. 2024 के जनवरी में भव्य राम मंदिर बन गया.
पीएम मोदी ने तीन तलाक को समाप्त किया. सीतामढ़ी में मां जनकी का मंदिर 890 करोड़ से बनेगा. ये संबंध है अयोध्या और सीतामढ़ी का. हम जनता की पार्टी हैं.
14 करोड़ है हमारी मेंबरशिप
नड्डा ने कहा कि भाजपा की मेंबरशिप 14 करोड़ है. 103 राज्यसभा में और 240 लोकसभा में भाजपा के सांसद हैं. देशभर में भाजपा के 1654 एमएलए हैं. 20 राज्यों में एनडीए की सरकार है. 27 साल बाद दिल्ली में कमल खिलाया है. 10 लाख एक्टिव कार्यकर्ता है.
पांच लाख बूथों में बूथ समितियां हैं. हम आर्थिक जगत में चौथे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर आने की तैयारी कर रहे हैं. हाइवे में 60 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. इंटरनेट कनेक्शन में चार गुणा ग्रोथ हुआ है.
डिडिटल ट्रांजेक्शन में 49 फीसदी है. 2014 में देश में 74 एयरपोर्ट था जो अब बढ़कर 160 हो गया है. ऑटोमोबाइल मार्केट में तीसरा और स्टील मैन्यूफैक्चर में दूसरे नंबर पर है. सात वंदे भारत ट्रेन झारखंड से होकर चलती है.
देवघर को एम्स मिला है
नड्डा ने कहा कि देवघर को एम्स मिला है. कोडरमा दुमका, चाईबासा, हजारीबाग और पलामू में मेडिकल कॉलेज दिए हैं. तीन मेडिकल कॉलेज चल पड़े हैं. दो मेडिकल कॉलेज चल पड़ेंगे. पीपी मोड में गिरिडीह, जामताड़ा, खूंटी और धनबाद में मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं.
10 साल पहले देश में 378 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 820 हो गए हैं. देश भर में एक लाख 28 हजार मेडिकल सीटें हैं. 80 हजार पीजी की सीट है. 2029 तक 75 हजार सीटें और बढ़ाई जाएंगी. इसी साल 16 हजार सीटें दी गई हैं.
कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का तिरस्कार किया. लेकिन पीएम मोदी ने उनके जन्म दिन पर गजेटेड होलीडे घोषित कर उन्हें सम्मान दिया. भाजपा की सरकार ने उन्हें भारत रत्न से नवाजा. देश में भाजपा के 787 कार्यालय बनाए जाने हैं. 617 कार्यालय बन चुके हैं.
इन कार्यालयों का निर्माण परिस्थियों को ध्यान में रखकर किया गया है. इसमें रिसर्च, कंप्यूटर, मीडिया, सोशल मीडिया सभी चीजों की व्यवस्था की गई है. ये कार्यालय ऑफिस नहीं संस्कारों का माध्यम है.
इस ढांचा में जान फूंकने का काम कार्यकर्ता करेंगे. पांच 'क' ही किसी काम को आगे बढ़ाते हैं. जिसमें पहला कार्यकर्ता, दूसरा कार्यकारिणी, तीसरा कार्यक्रम, चौथा कोष और पांचवा कार्यालय है. ये सभी चीजें आज हमारे पास है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment