Deoghar : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की बैठक देवघर जिले के सोनारायठाडी प्रखंड में हुई. बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रवि वर्मा उपस्थित थे. उन्होंने प्रखंड में संगठन की मजबूती पर बल दिया और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में करीब दो दर्जन नए सदस्यों को अंगवस्त्र देकर संगठन में स्वागत किया.
जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा कि प्रखंड व पंचायत कमेटी के गठन व विस्तार को लेकर हमलोग यहां जुटे हैं. संगठन को मजबूत कर छात्रहित में कार्य करना है. ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में किसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सैफ दानिश, महासचिव दुर्गेश चौधरी, मो. हसन राजा, बिमल कुमार, पिंटू यादव, मो. नोमान, झालू राउत, हाशिम अंसारी, लादेन अंसारी, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, मनीर, शकील, समीर, मंटू यादव, अलाम खान, वसीम जाफर, सुनील, महफूज, अजरूद्दीन, मनीष समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment