Deoghar : जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. घर में चोरी के दौरान महिला पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल है.
चोर को पहचाना तो मारा चाकू
बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात कुछ लोग रामू राउत के घर में घुसकर चोरी कर रहे थे. तभी घर पर सो रहे लोगों की अचानक नींद खुल गई. घर की एक वृद्ध महिला ने चोरों को पहचान लिया, तो उन्होंने बेरहमी से उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद रिखिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment