Deoghar: जिले के देवीपुर थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो.
डीजे पर अश्लील गानों पर प्रतिबंध
प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा समितियों से अपील की कि वे पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गाने न बजाए, और पूजा को विधि-विधान से संपन्न करें. वहीं, थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों और स्थानीय लोगों से अपील कि पूजा के दौरान सहयोग करें और शांति बनाए रखें. साथ ही प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment