Deoghar: जिले के सारठ थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, अंचलाधिकारी कृष्णचन्द सिंह मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लकड़ा और थाना प्रभारी दीपक शाह समेत शांति समिति के सदस्य शामिल हुए.
अश्लील गीतों, नृत्य की अनुमति नहीं
अंचलाधिकारी ने बैठक में कहा कि पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. पूजा पंडालों में अश्लील गीतों और नृत्य की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी तरह का हंगामा करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment