Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय सभागार में विधि शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से सम्बंधित वादों में प्रति शपथपत्र दायर करने से जुड़े मामलों की विभागवार समीक्षा की. लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि कोर्ट में लंबित वादों के त्वरित निष्पादन के लिए तथ्यों के साथ संबंधित न्यायालयों में प्रतिवेदन समय समर्पित करें .
बैठक में डीसी ने देवघर एम्स में बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की. उन्होंने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि देवघर एम्स में समय-समय पर फायर से संबंधित मॉक ड्रिल कराते रहें, ताकि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से आसानी से निबटा जा सके. उन्होंने अधिकारियों को एम्स में पुनासी या फिर किसी अन्य स्रोत से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि तकनीकी टीम से इसकी जांच कराकर जल्द रिपोर्ट भेजें.
बैठक में देवघर एम्स पहुंचने के लिए बेहतर संपर्क पथ, बाउंड्रीवाल, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई. मौके पर अपर समाहर्ता हीरा कुमार, देवघर एसडीओ रवि कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, यातायात प्रभारी पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियन्ता, डीएसई, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment