Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर स्थित ब्रिटिशकालीन अनुपयोगी रोपवे को बुधवार को हटा दिया गया. यह ढांचा बीते 30 से 40 वर्षों से बेकार पड़ा था और सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए कभी भी जानलेवा साबित हो सकता था.
इस रोपवे का संचालन अंग्रेजी शासन के दौरान ब्रिटिश रोपवेज कंपनी द्वारा किया जाता था. इसका उपयोग बालू खनन क्षेत्र में सैंड फिलिंग के लिए किया जाता था. बाद में बीसीसीएल द्वारा भी कुछ समय तक इसका इस्तेमाल किया गया. लेकिन लंबे समय से यह पूरी तरह अनुपयोगी था. लौह सामग्री से बना यह जर्जर ढांचा झरिया-सिंदरी व्यस्त मार्ग पर गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता था.
डीसी ने हाल ही में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क किनारे स्थित सभी अनुपयोगी व खतरनाक संरचनाओं को हटाने का निर्देश दिया था. डीसी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद पुरानी व अनुपयोगी संरचनाओं की जीपीएस युक्त तस्वीरें लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था. इस पर अमल करते हुए टीम ने फुसबंगला शालीमार के समीप मौजूद उक्त रोपवे की जानकारी प्रशासन को दी थी.
इसके बाद जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी ने इस संरचना को तत्काल हटाने का आदेश दिया.
आदेश के अनुपालन में बुधवार को दो क्रेन व स्थानीय पुलिस की सहायता से रोपवे को सुरक्षित हटाया गया. संरचना हटने के बाद झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर अब यातायात पहले से अधिक सुगम व सुरक्षित हो गया है. डीसी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और जिलेभर में ऐसी अनुपयोगी व खतरनाक संरचनाओं को चिह्नित कर हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment