Search

देवघर पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Deoghar: जिला पुलिस ने आज दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. देवघर के सारवां और मुदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की दो टीम ने एक साथा छापेमारी कर ये सफलता हासिल की है. जिसमें पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश बैंक अधिकारी होने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इनके द्वारा ग्राहकों को केवाईसी अपडेट और अन्य तरह का प्रलोभन देकर फंसाया जाता है. जिसमें ग्राहकों से OTP और आधार कार्ड नंबर मांगा जाता था और उनके बैंक खाते से बदमाश रकम उड़ा लेते थे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/Untitled-8.jpg"

alt="" class="wp-image-63492" width="1014" height="676"/>
साइबर अपराधियों के पास से बरामद सामग्री

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर आपराधियों का इतिहास खंगालने में जुट गई है. गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि, इनके पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 18 सिम, 10 ATM कार्ड, 4 पासबुक, एक लैपटॉप, एक अपाची बाइक और 8 हज़ार रुपये नगद जब्त किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर अन्य गिरोह के सुराग खंगालने की कोशिश कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp