Search

देवघर पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Deoghar : देवघर साइबर थाने की पुलिस ने 8 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पालाजोरी थाना क्षेत्र के फुलजोरी पहाड़ी के जंगलों से अपना नेटवर्क चलाते थे. पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल, 9 सिम व 2 लैपटॉप बरामद किए हैं. ये ठग फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के फर्जी कस्टम केयर अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनके बैंक खाते से रुपये उड़ा लेते थे.

गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है. इनमें से एक दिलबर शाही जामताड़ा जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है, बाकी देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. ये शातिर ठग गूगल पर जाकर कस्टम केयर के नाम पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड करते थे. फिर लोगों को अपनी मीठी बातों में फंसाकर उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा लेते थे.

 पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से सारी जानकारी हासिल कर उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही अपनी निजी जानकारी साझा करें. अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp