चोरी का टीवी, ड्रोन, कार व अन्य सामान बरामद
Deoghar : देवघर जिले के जसीडीह थाना कांड संख्या 362/2025 के अनुसंधान के क्रम में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. विशेष छापेमारी टीम ने लूट व चोरी की कई घटनाओं में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिन ने छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने देवघर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधान के दौरान मिले तकनीकी इनपुट के आधार पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई.
एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी की शुरुआत जसीडीह थाना क्षेत्र के विकास नगर गिधनी से की गई, जहां से शिवम कुमार राय को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ लेन में छापामारी कर सौरभ श्रृंगारी को पकड़ा गया. इसके बाद रिखिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलसरा स्थित नवनिर्मित मकान में दबिश देकर साहिल चौधरी उर्फ साहिल गोल्ड व नीरज दास को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों की लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं में संलिप्तता सामने आई. पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से एलईडी व स्मार्ट टीवी, बाइक, कई कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन, लेनोवो लैपटॉप, निकॉन डी 7500 कैमरा, पैनासोनिक वीडियो कैमरा, फैंटम 4 प्रो ड्रोन कैमरा, मारुति फ्रॉन्क्स कार, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, बरामद सामान का संबंध न केवल जसीडीह कांड से है, बल्कि अन्य थाना क्षेत्रों में दर्ज लूट व चोरी के मामलों से भी हो सकता है.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अलग- अलग इलाकों में मौका देखकर वारदात को अंजाम देता था. चोरी व लूट के सामान अलग-अलग स्थानों पर छिपाये जाते थे, ताकि पुलिस की पकड़ से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment