Search

पलामू से फर्जी IAS अरेस्ट, कामयाब दिखने के लिए रचा नाटक

Palamu :  जिले के हुसैनाबाद पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. जो पिछले 7 साल से फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर घूम रहा था. वह खुद को अधिकारी का धौंस दिखाकर लोगों को डराता धमकाता था. अपने इसी धौंस की वजह से एक दिन वह हुसैनाबाद थाना पहुंच गया. जहां उसकी पोल खुल गई. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तार कर लिया.

 

दरअसल, 2 जनवरी को फर्जी आईएएस अधिकारी राजेश कुमार एक जमीन विवाद के सिलसिले में हुसैनाबाद थाने आया. जहां उसने अपने पद का धौंस दिखाते हुए, तुरंत कार्रवाई की गुजारिश की. इसी दौरान उसने अपना परिचय देते हुए खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर का IAS अधिकारी बताया. उसने दावा किया कि वह फिलहाल भुवनेश्वर में चीफ अकाउंट्स ऑफिसर (CAO) के पद पर तैनात है. 

 

बातचीत में खुली पोल


पुलिस से बातचीत के दौरान आरोपी राजेश ने कई जगह पोस्टिंग की बात बताई. लेकिन पुलिस को उसके आत्मविश्वास देखकर शक होने लगा. शुरुआत में शक नहीं हुआ, लेकिन बाद में पुलिस को उसके दावों पर शक होने लगा. हुसैनाबाद थाने के एसएचओ ने शुरुआती जांच कराई तो पता चला कि राजेश किसी भी सरकारी सेवा में नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

 

4 बार फेल हो चुका UPSC परीक्षा


पुलिस की पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसके पिता की इच्छा थी कि वह अफसर बने. वह 4 बार UPSC परीक्षा में फेल हो चुका है. जब कामयाबी हाथ नहीं लगी, तो पिता की नजरों में खुद को कामयाब दिखाने के लिए उसने अफसर बनने का नाटक रचा. पुलिस ने आरोपी राजेश से फर्जी सरकारी पहचान पत्र और 'भारत सरकार' लिखा हुआ फर्जी नेमप्लेट की कार जब्त कर ली. साथ ही पुलिस आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp