Deoghar : देवघर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा के निर्देश पर 6 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि नयी चिहुटिया गांव के पास पहाड़ी इलाके में कुछ युवक छिपकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर पांचों आरोपियों को धर दबोचा.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, एयरटेल पेमेंट बैंक, फोनपे और पेटीएम का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते थे. वे फर्जी लिंक भेजकर और कैशबैक या कार्ड बंद होने का डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे. गिरफ्तार आरोपियों में रईस अंसारी, दस्तगीर अंसारी (दोनों मारगोमुण्डा क्षेत्र के), अरबाज अंसारी (जामताड़ा का), बहादुर टुडु व विकास मंडल (दोनों करौं थाना क्षेत्र के) शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड व 5 प्रतिबिम्ब सिम कार्ड बरामद किए हैं. छापेमारी में देवघर साइबर थाना व मारगोमुण्डा थाना की पुलिस शामिल थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment