Deoghar : देवघर में हद हदिया पुल के पास एक शव मिलने की सूचना है. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और न ही मौत के कारणों का पता चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें की स्थानीय लोगों ने नगर थाने को सूचना दी की जर्जर मकान में किसी का शव पड़ा हुआ है. तब जाकर नगर थाने की पुलिस आई घटना स्थल पर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के इलाकों में शव से दुर्गंध निकल रहा था तब स्थानीय लोगों ने जाकर देखा तो जर्जर मकान के अंदर शव पड़ा हुआ था.
उक्त मकान अधिवक्ता ललित झा का बताया जा रहा है. ललित झा ने बताया कि मकान जर्जर हो गया था. इस कारण उसे बंद कर दिया था. मकान करीब दस वर्ष से बंद पड़ा था.
छानबीन के क्रम में ताला खोलकर घर के अंदर से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया. वह फंदे से लटका हुआ था. शव काफी सड़ चुका था. शव को देखने से लगा कि ये एक सप्ताह से अधिक पुराना है. मृतक ने गेरुआ कपड़ा पहन रखा है.
Leave a Comment