रघुवर दास को दी गयी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
Palamu : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पलामू जिले के विश्रामपुर स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी है. इस अवसर पर ओडिशा के पूर्व राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल एक शैक्षणिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और संकल्प की परिणति है. उन्होंने झारखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानियों नीलाम्बर और पीताम्बर को नमन करते हुए कहा कि इस धरती पर शिक्षा का दीप प्रज्वलित होते देखना अत्यंत हर्ष का विषय है.
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने आसपास के गांवों को गोद लें और शिक्षा एवं नवाचार के माध्यम से ग्रामीण समस्याओं के समाधान में सहभागिता निभाए. विवि केवल जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब क्रिएटर, अन्वेषक और समाजसेवी नागरिक के रूप में छात्रो को तैयार करे.
समारोह से पूर्व राज्यपाल ने लक्ष्मी चंद्रवंशी बॉयज हॉस्टल, लक्ष्मी चंद्रवंशी गर्ल्स हॉस्टल तथा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया.
Leave a Comment