Deoghar : देवघर में छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर चल रही है. नगर निगम की ओर से सभी छठ घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के प्रमुख छठ घाट मंगल तालाब, हरदला कुंड, दड़वा नदी, रामपुर छठ घाट समेत अन्य स्थानों पर सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है. सफाई कर्मियों द्वारा घाटों की मिट्टी समतल करने, जलकुंभी हटाने, कचरा निस्तारण, घाट पर सीढ़ियों की धुलाई व आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की जा रही है.
नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार व सिटी मैनेजर स्वयं छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई कार्य की प्रगति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य है कि श्रद्धालु घाटों पर स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण में सूर्य की उपासना कर सकें. निगम प्रशासन ने सभी कमेटियों से कहा है कि छठ पूजा से पहले सभी घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment