Search

गरीब मरीजों को राहत: प्रत्येक जिले में 100-100 नाम विशेष रूप से राशन कार्ड में जोड़े जाएंगेः इरफान

  • अब इलाज से वंचित नहीं रहेंगे असहाय लोग

Ranchi : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि झारखंड के प्रत्येक जिले में विशेष रूप से 100-100 गरीब एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में जोड़े जाएंगे, ताकि वे आयुष्मान भारत योजना और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें. 

 

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता के कारण अब तक कई गरीबों की जान इलाज के अभाव में चली गई. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने ठान लिया है कि मेरे रहते किसी गरीब की जान इलाज के अभाव में नहीं जाएगी. जनता है तभी हम हैं.

 

विभाग में कई दौर की गंभीर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. अब यह योजना धरातल पर उतारी जा रही है, जिससे गरीबों के बीच राहत और सरकार के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है.

 

विशेष परिस्थिति में छूट देने का फैसला

मंत्री ने बताया कि वर्तमान गाइडलाइन के अनुसार केंद्र सरकार की नीति में नाम काटे बिना नया नाम नहीं जोड़ा जा सकता है. ऐसे में बड़ी संख्या में गरीब लोग सरकारी योजनाओं से वंचित थे. राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण से विशेष परिस्थिति में यह छूट देने का फैसला किया है. 

 

मैं राजनीति करने नहीं, काम करने आया हूं. मेरा विजन लंबा है, सोच स्पष्ट है, और मैं हर योजना को जमीन पर उतारने का संकल्प लेकर काम कर रहा हूं राज्य के सभी सांसदों और विधायकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे जरूरतमंदों की सूची शीघ्र जिला उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp