Deoghar : देवघर के जसीडीह में दुर्गा पूजा के दौरान जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तैनाती की गई है. यह टीम आपातकालीन स्थिति में लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी. यह जानकारी जसीडीह CHC के प्रभारी डॉ बीएन चौधरी ने दी. बताया कि पूजा के दौरान भीड़-भाड़ व संभावित स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को देखते हुए टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
CHC के प्रभारी ने बताया कि यह टीम एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ व आवश्यक दवाइयों के साथ हमेशा तैयार रहेगी. इसके तहत आकस्मिक स्थिति में पीड़तों को त्वरित इलाज और आवश्यकतानुसार बड़े अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
डॉ बीएन चौधरी ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह टीम चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगी. ऐसे बड़े अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने आमजन से अपील की कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या पर तुरंत क्यूआरटी से संपर्क करें. इस पहल से उम्मीद जताई जा रही है कि पूजा के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी और श्रद्धालुओं को निर्बाध सेवा मिल सकेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment